Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भीमपुर थाना परिसर में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम, एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

 


सुपौल। भीमपुर थाना परिसर में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आर.एस. सरथ ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को विधिसम्मत एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और समाज के आपसी समन्वय से ही क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है।

एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्य अथवा असामाजिक तत्वों से संबंधित सूचना यदि पुलिस को गोपनीय रूप से प्राप्त होती है, तो उस पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर पुलिस को सूचना देने की अपील की।

इस अवसर पर भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। एसपी ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों एवं थाना में शिकायत लेकर पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ शालीन, संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने जनसंवाद कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं