सुपौल। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा रात्रि में पिपरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान ठंड से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत द्वारा जलाए जा रहे अलाव की व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि अंचल प्रशासन की ओर से दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, वहीं नगर पंचायत द्वारा भी नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
एसडीएम ने स्वयं रात में पिपरा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में घूमकर अंचल एवं नगर पंचायत द्वारा जलाए जा रहे अलाव का निरीक्षण किया तथा आम लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि यदि कहीं और अलाव जलाने की आवश्यकता महसूस हो तो ठंड की गंभीरता को देखते हुए तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड, सिंघेश्वर रोड, हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव का जायजा लिया गया। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं भ्रमणशील रहें और असहाय व जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण भी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अंचलाधिकारी पिपरा उमा कुमारी सहित नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस सक्रियता से आम लोगों ने राहत महसूस की और ठंड से बचाव की व्यवस्था को

कोई टिप्पणी नहीं