Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : सत्संग भवन में श्रद्धा व उत्साह के साथ अनुयायियों ने मनाया बनभोज


सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के सत्संग भवन में शुक्रवार को अनुयायियों द्वारा बनभोज का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऋत्विक गोनर दा के सानिध्य में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गुरुभाई एवं बहनें शामिल हुईं।

बनभोज कार्यक्रम से पूर्व सत्संग भवन में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुयायियों ने स्तुति-प्रार्थना की तथा गुरुवंदना कर प्रणामी समर्पित की। पूरे कार्यक्रम के दौरान सत्संग भवन परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।

गुरुभाई ललितेश्वर पांडेय ने बताया कि श्री श्री ठाकुर के अनुयायी प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को बनभोज का आयोजन करते आ रहे हैं। यह परंपरा ठाकुर जी के प्रति समर्पण, स्नेह एवं आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि ठाकुर जी ने अपने जीवनकाल में देवघर के समीप मानिकपुर में स्वयं बनभोज का आयोजन किया था। तभी से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी ठाकुर जी का पूरा परिवार एवं अनुयायी उसी भाव से बनभोज का आयोजन करते हैं।

कार्यक्रम में सुकदेव भगत, गोपालजी भगत, सत्येन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार भगत, बिनोद गुप्ता, कृष्ण कुमार उर्फ बद्री मुखिया, कंचन पांडेय, रवि पांडेय, राजकुमार हजारी, प्रदीप साह, सुशीला देवी, उषा देवी, अर्चना देवी, नारायण चौधरी, अशोक भगत, धर्मदेव पूर्वे, संजय भगत, विश्वनाथ गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं