सुपौल। छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से उत्तर एसएच-91 पर गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। उत्तर दिशा से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि संयोगवश इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और चालक सहित कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे कार तेज गति से उत्तर दिशा की ओर से आ रही थी। हादसे के स्थल से कुछ पहले हाइवे पर तीखा मोड़ है, जहां चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार विद्युत खंभे से टकराने के बाद संजय गुप्ता के घर के दरवाजे पर लगे घेरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे वाले स्थान से पहले इमली पेड़ के समीप एसएच-91 पर तीखा मोड़ है, जहां तेज रफ्तार से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन अक्सर हादसे का शिकार होते-होते बचते हैं। इस स्थान पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उक्त मोड़ पर संकेतक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर अथवा अन्य सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं