Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : पथरा उत्तर पंचायत में पौष पूर्णिमा मेला का होगा शुभारंभ, सांसद दिलेश्वर कामत करेंगे उद्घाटन


सुपौल। उत्तर बिहार में प्रसिद्ध सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक पौष पूर्णिमा मेला का शुभारंभ 03 जनवरी 2026 को किया जाएगा। मेले का उद्घाटन दिन के तीन बजे सांसद दिलेश्वर कामत द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी मेला सचिव सुनील कुमार ने दी।

मेला सचिव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेले का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पिपरा विधायक रामविलास कामत तथा नगर परिषद सुपौल के अध्यक्ष राघवेन्द्र झा शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व मोहन कुमार मंडल एवं पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव की उपस्थिति रहेगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सदर एसडीएम सुपौल सह मेला समिति के स्थायी अध्यक्ष इन्द्र वीर कुमार करेंगे।

बताया गया कि यह मेला हर वर्ष पौष मास की पूर्णिमा से प्रारंभ होकर लगभग दस दिनों तक आयोजित किया जाता है। कड़ाके की ठंड के बावजूद इस मेले को देखने और माता विषहरी के दर्शन के लिए कई जिलों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां स्थापित माता विषहरी की खंडित प्रतिमा हजारों वर्ष पुरानी मानी जाती है। पूर्णिमा के दिन दूध और लावा चढ़ाने तथा दंड प्रणाम करने वाले श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी जाती है।

इतिहास के पन्नों में भी इस मेले का उल्लेख मिलता है। मेला का जिक्र सन् 1902 ई. के खतियान में दर्ज है। हालांकि कोशी की विभीषिका और 1934 ई. में आए विनाशकारी भूकंप के कारण यह मेला अपने पुराने स्वरूप में नहीं लौट सका। बावजूद इसके स्थानीय लोग आपसी सहयोग और सार्वजनिक चंदा के माध्यम से वर्षों से इस मेले का आयोजन करते आ रहे हैं। मेला सचिव सुनील कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुपौल जिला में किसी भी सरकारी मेला या ट्रस्ट के पास इस मेला के बराबर भूमि नहीं है, फिर भी आज तक इसे न तो राजकीय मेला का दर्जा मिला और न ही जिला गजेटियर में शामिल किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

मेला उद्घाटन के एक दिन पूर्व अखंड रामधुनि का आयोजन किया गया है। मेला समिति की ओर से दुकानदारों के लिए बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साधु-संतों के ठहरने एवं भोजन-पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए स्वयं सदर एसडीएम लगातार निगरानी कर रहे हैं। पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। मेला अध्यक्ष सह एसडीएम इन्द्र वीर कुमार ने आम लोगों से शांति और सौहार्द के साथ मेला का आनंद लेने की अपील की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस एवं मेला समिति की कड़ी नजर रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं