सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवपुरी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरही में गुरुवार को विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कुमुद कुमारी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। समारोह का माहौल भावुक रहा, जिसमें शिक्षकों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक विनोद कुमार ने कहा कि सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पहचानी जाने वाली शिक्षिका कुमुद कुमारी ने अपने लंबे सेवा काल में विद्यार्थियों को पूरे समर्पण के साथ शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में प्रत्येक कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना ही होता है, क्योंकि मिलन और बिछड़न जीवन का स्वाभाविक नियम है। विद्यालय परिवार उनके योगदान के लिए सदैव आभारी रहेगा।
शिक्षक सोनित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मिलन जहां सुखद होता है, वहीं बिछुड़न मन को दुखी कर देता है। सरल, सौम्य और मिलनसार स्वभाव की कुमुद मैडम अब जीवन के नए अध्याय में प्रवेश कर रही हैं। विद्यालय परिवार उनके दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना करता है।
वहीं समाजसेवी जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि जब विद्यालय में शिक्षकों की कमी थी, उस कठिन समय में कुमुद कुमारी ने यहां आकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी। उनका योगदान विद्यालय और क्षेत्र के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि विदाई शब्द अपने आप में भावुक कर देने वाला होता है। कुमुद कुमारी की कार्यकुशलता, अनुशासन और समर्पण विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।
इस अवसर पर शिक्षक राकेश रंजन, प्रभु कुमार, विकास कुमार, कुमारी पुष्पा, शिल्पा कुमारी, रूबी कुमारी, रामफूल कुमारी, स्वर्णालता कुमारी, नीलमणि कुमारी, दीक्षा मिश्रा, प्रिंस, शत्रुघ्न पासवान, सुनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका कुमुद कुमारी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और भावभीनी विदाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं