सुपौल। निर्मली प्रखंड के डगमारा स्थित कोशी स्पर संख्या 22/38 पर पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोशी मेले का भव्य आयोजन किया गया है। इस मेले का आयोजन कोशी मेला नव युवा समिति, डगमारा (पिपराही वार्ड संख्या–5) एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है।
मेले को देखने के लिए इंडो-नेपाल क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में देश के विभिन्न राज्यों एवं नेपाल से आए पहलवान अखाड़े में अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले ही दिन, नए साल की पहली तारीख से ही हजारों दर्शकों की भीड़ मेले में जुटी रही।
मेले में मिठाई की दुकानें, खिलौनों की दुकानें, छोटे-बड़े झूले सहित मनोरंजन के कई साधन लगाए गए हैं। कोशी नदी के शीतल जल के किनारे लगे इस मेले का आनंद उठाते हुए घूमने आए लोग भाव-विभोर नजर आए।
कोशी नव युवा समिति डगमारा (पिपराही) के अध्यक्ष ओमप्रकाश कामत ने बताया कि पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोशी मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में नेपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवान अपनी कुश्ती का जलवा बिखेर रहे हैं, जो दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है। उन्होंने बताया कि मेला एक जनवरी से प्रारंभ होकर चार जनवरी तक चलेगा तथा सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में आयोजन कराया जा रहा है।
समिति के उपाध्यक्ष अनिल कामत ने बताया कि मेले में नेपाल के पहलवान थापा के अलावा पंजाब, अमृतसर, हरिद्वार, बिहार और कोलकाता के पहलवान अखाड़े में दमखम दिखा रहे हैं। वहीं कोषाध्यक्ष भोला कामत ने बताया कि मेले को सुव्यवस्थित तरीके से सजाया गया है और सभी स्टॉल विधिवत लगाए गए हैं।
मेले के आयोजन में सत्यनारायण कामत, नीतीश, संजीत कामत, सुशील, संजय, राजेश, शिवानंद कामत, शिव, देवकांत, रविंद्र कामत (पूर्व मुखिया), बच्चू मुखिया, बाले कामत, राजेन्द्र कामत, धर्मेंद्र कामत, तारा नंद झा सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिससे पूरा क्षेत्र मेले के रंग में रंगा नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं