Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : कड़ाके की ठंड में प्रशासन की पहल, एसडीएम व बीडीओ ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण



सुपौल। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासनिक स्तर पर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) छातापुर पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों को कंबल प्रदान कर ठंड से राहत देने का प्रयास किया।

इसके बाद एसडीएम ने हाईस्कूल चौक के आसपास विभिन्न स्थानों पर जाकर सड़क किनारे ठंड में खड़े वृद्धजनों को कंबल ओढ़ाया और ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक सलाह भी दी। इस दौरान उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि इस समय अत्यधिक ठंड पड़ रही है, ऐसे में लाचार, बेसहारा और निस्सहाय लोगों को ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समाजसेवियों एवं सक्षम व्यक्तियों से भी अपील की कि वे आगे आकर असहाय लोगों की मदद करें। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कोटे से कंबल उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही प्रखंड प्रशासन को मिले कंबलों का भी वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

वहीं बुधवार की सुबह भीषण ठंड के बीच बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने छातापुर प्रखंड के हरिहरपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महादलित, अल्पसंख्यक एवं साह बस्ती में वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर कंबल वितरित किए। कंबल वितरण के दौरान बीडीओ ने लोगों से ठंड से बचकर रहने की अपील की और घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया।

बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और टोलों में लगातार जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। प्रशासन की इस पहल से जरूरतमंद लोगों ने राहत की सांस ली है।

कोई टिप्पणी नहीं